ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

Read Time:4 Minute, 41 Second

ज़िला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष व उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज नालागढ़ में जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला-2024 के आयोजन के सम्बन्ध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। मनमोहन शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक नालागढ़ स्थित हेरिटेज पार्क में आयोजित किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 13 दिसम्बर, 2024 को मेले का शुभारम्भ करेंगे। उपायुक्त ने मेले के सफल आयोजन के लिए गठित समितियों के अध्यक्षों व पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मेले के आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने कानून एवं व्यवस्था तथा बेहतर यातायात संचालन सुनिश्चित बनाने, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं एवं अन्य आवश्यक सेवाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ को निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर और पशुपालन विभाग को निःशुल्क श्वान रेबीज वैक्सीनेशन शिविर लगाने के उचित निर्देश भी दिए। नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्रॉस समिति पूरे विश्व में अद्वितीय मिसाल प्रस्तुत कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस मेले का सफल आयोजन नालागढ़ उपमण्डल के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा जताई कि सभी के सहयोग से मेला पूर्ण रूप से सफल रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले से प्राप्त आय रेडक्रॉस समिति के संसाधनों को बढ़ाकर पीड़ित मानवता की भलाई के कार्यों को और आगे ले जाने में सहायता करेगी। उन्होंने स्वयं सहायता समूह तथा उद्योगपतियों से रेडक्रॉस मेले में प्रदर्शनी व बिक्री स्टॉल लगाने का आग्रह किया।

बैठक में प्रदर्शनी, खेलकूद, चित्रकला प्रतियोगिता, बेबी शो, फ्लावर शो, डॉग शो व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा विजेताओं को आकर्षक इनाम देने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में रेडक्रॉस मेले में बैठने की व्यवस्था तथा सांस्कृतिक संध्याओं में बुलाए जाने वाले कलाकारों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ संगठन के महासचिव वाइ.एस. गुलेरिया, नगर परिषद नालागढ़ तथा अन्य उपस्थित समाजसेवियों ने मेले के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक अनुदान तथा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

विधायक एवं उपायुक्त ने तदोपरांत अन्य अधिकारियों सहित मेला स्थल का निरीक्षण भी किया। नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष वंदना बंसल, पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ाद, खण्ड विकास अधिकारी नालागढ़ नियोन शर्मा, विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post समाज के कमज़ोर वर्गों की आर्थिकी में सुधार के लिए अनेक योजनाएं की जा रही कार्यान्वित – डॉ. शांडिल
Next post Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष बोले- गिरफ्तार किए गए क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार
Close