संजय अवस्थी ने डाईट सोलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

Read Time:3 Minute, 16 Second

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने आज ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं अन्य को पुरस्कृत किया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में वर्ष 2019-21 के प्रारम्भिक शिक्षा डिप्लोमा में पूजा प्रथम, दिव्या शर्मा द्वितीय तथा शुभम मितल तृतीय, प्रारम्भिक शिक्षा डिप्लोमा के वर्ष 2020-22 में आंचल गुप्ता प्रथम, विभरण शर्मा द्वितीय तथा आरती गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।

पर्यावरण दिवस 2022 पर आयोजित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में किरण एवं समीर प्रथम, मनोज एवं शिवानी द्वितीय तथा भूमिका एवं एकांश तृतीय स्थान पर रहे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2023 पर आयोजित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में ओरबिंदो हाउस की भूमिका, कार्तिकेय एवं दिपशिखा प्रथम, एपीजे कलाम हाउस के आंचल चौहान, करिशमा एवं प्रतिभा तथा विवेकानंद हाउस के आशीष, साहिल एवं अनुज द्वितीय तथा टैगोर हाउस के पारस कुमार, सूरज एवं समीर तृतीय स्थान पर रहे।

प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में टैगोर हाउस के संजीव, नीतिका एवं कविता प्रथम, विवेकानंद हाउस के किरण, भावना एवं रोहित द्वितीय तथा एपीजे कलाम हाउस के रजत, सचिन एवं मनोज तृतीय स्थान पर रहे। पर्यावरण दिवस पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रिया पहले, अंजना दूसरे तथा सतीश तीसरे स्थान पर रहे। आज़ादी के 75 वर्ष के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभरण शर्मा प्रथम, अंजना द्वितीय तथा ममता तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता, 2022 में एपीजे कलाम हाउस के आरती गुप्ता, पूजा, अंकिता तथा कांता पहले, टैगोर हाउस के भानू, नीलम, अर्चना कश्यप तथा पुष्पा दूसरे तथा विवेकानंद हाउस के आंचल गुप्ता, कुसुम वर्मा, युक्ता एवं रंगीता तीसरे स्थान और ओरबिंदो हाउस की रूचि, रक्षा, वनिता तथा प्रीति तीसरे स्थान पर रही। 5 नवम्बर, 2022 को मतदाता जागरूकता अभियान पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में नीलम, शिवानी कंवर तथा मोनिका विजेता रही।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सोलन में ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित
Next post राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को होगा
Close