एसएमसी-कंप्यूटर शिक्षक होंगे नियमित, महिलाओं को 1 अप्रैल से 1500-1500 रुपये

Read Time:2 Minute, 25 Second

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट बैठक में कई बजट घोषणाओं को मंजूरी मिली है। कैबिनेट में बीते साल आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार को भेजे गए 9,0043 करोड़ के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूर कर राहत राशि जारी करने की मांग की।  कैबिनेट ने बीते दिनों राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए षड्यंत्र की भी निंदा व्यक्त की।  बैठक में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी। योजना के तहत 1 अप्रैल से पात्र महिलाओं को पहली किश्त जारी होगी। योजना पर सालाना 887 करोड़ खर्च होगा

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री हर्षवद्धन चौहान ने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने 2401 एसएमसी को नियमित करने का रास्ता निकाला गया है। एलडीआर(लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) कोटे के माध्यम से इन शिक्षकों को पहले अनुबंध पर लाया जाएगा। इसके बाद नियमित किया जाएगा।

वहीं, स्कूलों में तैनात कंप्यूटर शिक्षकों को 985 पीजीटी (इन्फॉरमेशन प्रैक्टिसिस) के पदों पर भर्ती किया जाएगा। जिला परिषद कर्मियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। ऊना कॉलेज का नाम उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की दिवंगत पत्नी सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया। जेओए आईटी के मामले में भी आज कैबिनेट सब कमेटी फैसला लेगी। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एचआरटीसी कर्मियों को मिलेगा चार फीसदी डीए, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा, शटल बस सेवा भी की शुरू
Next post विश्व महिला दिवस पर सोलन महिला उत्थान मंडल द्वारा संत आशाराम बापू के रिहाई हेतु एसी टू डीसी को ज्ञापन सौपा
Close