लाहौल के ऊंचाई वाले भागों में हिमपात, शीतलहर बढ़ी, इस दिन से मौसम साफ रहने के आसार

Read Time:2 Minute, 12 Second

हिमाचल प्रदेश की चोटियों ने फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू में पिछले तीन दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। बुधवार को लाहौल के ऊंचाई वाले भागों में  हिमपात हुआ है। जबकि निचले क्षेत्रों कुल्लू व मनाली में मौसम खराब बना हुआ है।

इससे तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है। हालांकि, मनाली-केलांग मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप चल रही है। वहीं, फ्लावरिंग सीजन से ठीक पहले मौसम का मिजाज बिगड़ने से बागवान चिंतित हो गए हैं। शिमला में भी बादल छाए हुए हैं। 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 14 मार्च को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं, 15 से 18 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 19 को कुछ स्थानों पर फिर मौसम बिगड़ सकता है। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.5, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 5.4, कल्पा 0.4, धर्मशाला 10.8, ऊना 10.0, नाहन 13.5, केलांग -5.7, सोलन 6.3, मनाली 2.7, कांगड़ा 9.7, मंडी 7.7, बिलासपुर 9.8, चंबा 9.5, डलहौजी 6.3, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 4.1, कुकुमसेरी -2.9, नारकंडा 2.7, भरमौर 4.9, रिकांगपिओ 4.4, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 10.9, बरठीं 8.5, पांवटा साहिब 13.0, सराहन 6.0 और देहरा गोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सांसद निधि, प्रदेश सरकार के सहयोग से किए काम; नहीं आया केंद्रीय प्रोजेक्ट
Next post धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करेगा इंडिगो, सप्ताह में तीन दिन होंगी उड़ानें
Close