शूलिनी मेला में दीपावली की तरह सजाया जाएगा सोलन शहर – डाॅ. शांडिल

Read Time:3 Minute, 52 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला सभी सोलन वासियों के लिए अत्यंत शुभ अवसर है और मेले के तीनों दिन सोलन शहर को दीपावली की तरह सजाया जाना चाहिए। डाॅ. शांडिल आज राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला की तैयारियों को लेकर नगर निगम सोलन के पार्षदों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डाॅ. शांडिल ने कहा कि सोलन शहर को दीपावली की तरह सजाकर माँ शूलिनी का अभिनन्दन किया जाएगा।

उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वह मेले अवधि में अपने घरों की सजावट करें ताकि पूरा शहर प्रकाशमय हो जाए।उन्होंने कहा कि मेले के दौरान नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए स्वच्छता समिति गठित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस समिति में स्कूली बच्चों, काॅलेज के बच्चों, एनसीसी, एनएसएस के बच्चों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नगर निगम द्वारा मेले के दौरान लगने वाले झूलों का ठेका 33 लाख रुपये में दिया गया है जो गत वर्ष से लगभग एक लाख रुपये अधिक है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शूलिनी मंच को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने ठोडो मैदान में स्थाई उत्तम गुणवत्ता वाले सी.सी.टी.वी कैमरे लगवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि सोलन शहर की सुंदरता को बनाए रखने में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। डाॅ. शांडिल ने सोलन के कथेड़ को खेल सिटी में विकसित करने के लिए नगर निगम सोलन को सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के उपरांत सभी नागरिकों से अपने-अपने वार्डों में सफाई करने का आग्रह भी किया। बैठक में उपिस्थत पार्षदों ने मेला आयोजन के संबंध में बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए और मेले को सफल बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया।

नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल ने शूलिनी मेला की तैयारियों, शहर की सफाई व्यवस्था एवं जल वितरण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। नगर निगम सोलन के उप महापौर राजीव कोडा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पार्षद ऊर्षा शर्मा, अभय शर्मा, सरदार सिंह ठाकुर, कुलभूषण गुप्ता, सीमा, ईशा सूद, पूजा, संगीता, संतोष, शैलेन्द्र गुप्ता, शहरी कांग्रेस सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया पैनालिस्ट शोभित बहल, खण्ड कांग्रेस समिति के महासचिव नरेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बाड़ीधार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान – संजय अवस्थी
Next post श्वान प्रर्दशनी (डाॅग शो) का 25 जून को होगा आयोजन
Close