खेल तनाव कम करने में सहायक- डॉ. शांडिल

Read Time:2 Minute, 37 Second

श्रम एवं रोज़गार मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि पत्रकारों द्वारा समय-समय पर आयोजित की जाने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताएं जहां एक और लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ को तनाव मुक्त करती हैं वहीं उन्हें अपने कार्य में और दक्ष बनाती हैं।

डॉ. शांडिल आज यहां ज़िला पत्रकार संघ सोलन द्वारा आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट लीग के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्तमान में पत्रकार प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन को जागरूक रखने के लिए 24ग7 कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन मानसिक दबाव को कम कर शारीरिक स्फूर्ति कायम रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। डॉ. शांडिल ने कहा कि मीडिया आज सभी के लिए ज़रूरी है। मीडिया न केवल सरकार की कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पंहुचाने में सहायक बनता है अपितु आमजन की फीडबैक सरकार तक पंहुचाकर नीतियों को अधिक जनहितैषी बनाने में भी सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि सदैव सत्य का साथ दें और कल्याणकारी नीतियों को सरल कर जन-जन तक पंहुचाएं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना हैं और सरकार पत्रकारों से समयबद्ध एवं दबावरहित फीडबैक की अपेक्षा रखती है।

उन्होंने आयोजन के लिए पत्रकार संघ को बधाई दी और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां नियमित रूप से आयेजित होती रहेंगी। उन्होंने ज़िला पत्रकार संघ सोलन को अपनी एच्छिक निधि से 31,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं और श्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डॉ. शांडिल द्वारा विधिवत पूजा के साथ दशहरा पर्व सम्पन्न
Next post स्ट्रोक जैसे गम्भीर रोग के कारण और निवारण का व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक – डॉ. शांडिल
Close