सुनील कुमार बिट्टू बने हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष

Read Time:3 Minute, 4 Second

सोलन में आज हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील कुमार बिट्टू को अध्यक्ष व दीपक शर्मा को महासचिव चुना गया। आल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन के ऑब्ज़र्वर विजय बाली ने बताया कि हिमाचल की सभी जिला स्तरीय एसोसिएशन ने सुनील कुमार के नाम का प्रस्ताव एक राय से रखा जिसके बाद वो प्रधान पद पर काबिज हुए। उसके बाद दीपक शर्मा को महासचिव व नरेश राणा को कोषाध्यक्ष चुना गया।

प्रधान बनने के बाद सुनील कुमार बिट्टू ने सभी का प्रधान बनने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना व उन्हें खेल के टूर्नामेंट आयोजित कर एक अच्छा खेल का वातावरण देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि नए व पुराने लोगों को साथ लेकर वो अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होगी व सभी को साथ लेकर चलेंगे। आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री से जो भी सहयोग लेना पढ़ेगा व खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए वो हर समय साथ खड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के चयन में कोई भी कोताही नही बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की एसोसिएशन से मिलकर आगे की खेल नीति भी बनाएंगे व इसे कैसे और बेहतर बनाया जाए उस पर काम होगा। इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी हरदीप सिंह सैनी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरुण शर्मा अध्यक्ष जिला सोलन, सविंदर कैथ जिला खेल अधिकारी, बिलास शर्मा अध्यक्ष मंडी, वीरेंद्र सेन, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र सैनी ऊना, सुरेश मान, पंकज दत्ता,सोहन लाल प्रधान चंबा,नरेश खन्ना महासचिव चंबा, पवन कुमार कुल्लू, राकेश शर्मा बिलासपुर,मोहम्मद इकराम नाहन, राकेश पाहवा, पवन कुमार, कश्मीर सिंह, सुरेश कुमार कांगड़ा, प्रदीप कुमार हमीरपुर, संजेश जम्वाल, करणजीत, नवीन वर्मा, नितीन भसीन, दीपक शर्मा, अभिषेक भसीन, परमिंदर,जतिन साहनी, मनीष शर्मा भी शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सोलन न्यू सर्किट हाउस में छत की सीलिंग टूटने से ASI की मौत
Next post राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई ने पृथ्वी दिवस मनाया
Close