अधीक्षक ग्रेड-1 क्लास वन प्रेमचंद मस्ताना हुए सेवानिवृत्त

Read Time:1 Minute, 53 Second

गवर्नमेंट कॉलेज सोलन से अधीक्षक ग्रेड-1 क्लास वन के पद पर तैनात प्रेमचंद मस्ताना सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान उनके कार्यालय के साथियों सहित शिक्षा विभाग व परिजनों ने सेवानिवृत्त होने पर शुभकामनाएं व उपहार भेंट किए।

मस्ताना ने अपने करियर की शुरुआत 3 मार्च 1987 को डिग्री कॉलेज रामपुर में बतौर क्लर्क से की। साल 1996 तक वे रामपुर में तैनात रहे। सितंबर 1996 में उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला में स्थानांतरित हुए और 2012 तक अधीक्षक ग्रेड-2 के रूप में वहां सेवा की। जून 2023 तक गवर्नमेंट एसकेटी कॉलेज सोलन, जीसी धर्मपुर और डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन कार्यालय सोलन में सेवा की।

अधीक्षक ग्रेड वन के रूप में पदोन्नत हुए और 27 जून 2023 को डिग्री कॉलेज सोलन में शामिल हुए। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी पास प्रेमचंद मस्ताना अब सेवानिवृत्त हो गए है। उन्होंने 2002 में निदेशालय में तैनाती के दौरान एचपी यूनिवर्सिटी से लॉ की थी। अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग से संबंधित अदालती मामलों और विभागीय पूछताछ को बखूबी निपटाया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post जीनियस ग्लोबल स्कूल में नर्सरी स्टूडेंट प्रेजेंटेशन आयोजित
Next post डाईट सोलन में दिव्यांगजन को वितरित किए उपकरण
Close