युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य – डाॅ. शांडिल

Read Time:4 Minute, 50 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना वर्तमान प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष बल दिया जा रहा है। डाॅ. शांडिल आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बांजनी में राजकीय उच्च विद्यालय बीणू के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। डाॅ. शांडिल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत बांजनी के क्यारी गांव में 8.18 करोड़ रुपये की लागत से 7.20 किलोमीटर लम्बी क्यारी-खिन्ना सड़क की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण से गांव आंजी, बीणू, भरोला, शिलाई सहित आस-पास के गांव के लोग लाभान्वित होंगे। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार का उद्देश्य बच्चों की सीखने की प्रवृत्ति में सुधार करना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए इस वर्ष शिक्षा क्षेत्र पर 8828 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 300 करोड़ रुपये व्यय कर राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को एकाग्र मन के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्राप्त शिक्षा बेहतर भविष्य की नींव तैयार करती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अपनी लोक संस्कृति को भी अपनाएं।

उन्होंने छात्रों से नशे से सदैव दूर रहने का आह्वान भी किया। श्रम एवं रोज़गार मंत्री ने कहा कि आज के समय में शिक्षित युवाओं को बेहतर रोज़गार प्रदान करना एक बड़ी चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा युवा पीढ़ी को रोज़गार दिलाने तथा स्वरोज़गार शुरू कर स्वावलम्बी बनाने में सहायता करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की जा रही हैं। डाॅ. शांडिल ने कहा कि शीघ्र ही राजकीय उच्च पाठशाला बीणू के भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला बीणू के स्तरोन्यन का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में चारदीवारी निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। क्षेत्र में सुचारू बस सेवा एवं बस ठहराव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय मंदिर से बीणू गांव तक सम्पर्क मार्ग के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। उन्होंने जल शक्ति विभाग को शिलाई नाले से नरूध उठाऊ सिंचाई योजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ध्यारी घाट से बाग सम्पर्क मार्ग की औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए लंबित सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित
Next post सोलन में एक दिवसीय मेगा रोज़गार मेला आयोजित
Close