राज्यपाल ने चक्की मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षति का लिया जायज़ा

Read Time:3 Minute, 27 Second

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज सोलन ज़िला के चक्की मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर भारी भूस्खलन के कारण हुई क्षति का जायज़ा लिया और ज़िला प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

राज्यपाल ने इस अवसर पर ज़िला प्रशासन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश से सेब बाहरी मण्डियों को भेजा जा रहा है और ऐसे में यह आवश्यक है कि सेब सही समय पर मण्डियों तक पहुंचे। उन्होंने निर्देश दिए कि सेब सीज़न के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू रखा जाए और आवश्यकता पढ़ने पर वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जाएं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 05 प्रदेश में आवश्यक आपूर्ति तथा पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है।शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्राकृतिक विभीषिका के कारण हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन एवं बादल फटने से न केवल व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हुई हैं अपितु जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है। वह स्वयं अनेक स्थानों का दौरा कर क्षति का जायज़ा ले रहे हैं।उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने अवगत करवाया कि सोलन ज़िला में अभी तक भारी वर्षा से लगभग 526 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन है।

उन्होंने प्रदेश सरकार के निर्देश पर ज़िला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को दी जा रही सहायता राशि एवं जन-जीवन सुचारू बनाए रखने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ए.के. दहिया ने भारी वर्षा से राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को हुए नुकसान का जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि चक्की मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह ठीक करने में 30 से 45 दिन का समय लगेगा। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 05 को सुचारू बनाए रखने और भविष्य में क्षति से बचाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, ज़िला प्रशासन तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
100 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डाईट सोलन में दिव्यांगजन को वितरित किए उपकरण
Next post भूपेंद्र शर्मा बने गैर शिक्षक कर्मचारी संघ जिला सोलन के प्रधान
Close