धर्मशाला की तेज पिच पर चला स्पिन का जादू

Read Time:5 Minute, 31 Second

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की तेज गेंदबाजों के लिए बेहतर मानी जानी वाली पिच पर भारतीय स्पिन गेंदबाजों की फिरकी का ऐसा जादू चला कि इंग्लैंड की टीम 218 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं इंग्लैंड की टीम से भी एकमात्र सफलता स्पिन गेंदबाज को ही हासिल हुई, जबकि दोनों ही टीमों के तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लगी। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला की तेज पिच पर वीरवार को भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन स्पिन गेंदबाजों ने खूब धमाल मचाया। भारतीय स्पिनर्स ने धर्मशाला की तेज पिच पर अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि इंग्लैंड की पूरी टीम पहले ही दिन 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जबरदस्त बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई, वहीं आर अश्विन ने चार और रविंद्र जडेजा ने एक खिलाड़ी को आउट किया। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम के स्पिन गेंदबाज बसीर ने भी भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई। तेज गेंदबाजों ने मैच में निराश किया। 

अश्विन ने छोर बदलते ही विकेटों की लगाई झड़ी
 भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज के अंतिम मैच में पैवेलियन एंड गेंदबाजों के लिए लकी साबित हुआ। पहले पांच ओवर पैवेलियन छोर से गेंदबाजी करने वाले अश्विन को निराशा हाथ लगी, लेकिन जैसे ही उन्होंने छोर बदला, तो विकेटों की झड़ी लगा दी। पैवेलियन एंड छोर से कुलदीप यादव ने पांच, अश्विन ने चार और इंग्लैंड के बशीर ने एक विकेट लिया। धर्मशाला में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज के पांचवें और अंतिम मैच पहले दिन 11 विकेट गिरे। इस दौरान 10 विकेट भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के गिराए, जबकि इंग्लैंड ने भी एक विकेट चटकाया। मैच के पहले दिन के खेल में 10 विकेट एक ही छोर से गिरे। ये विकेट पैवेलियन एंड से उखाड़े गए। सबसे पहले भारतीय टीम की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहले सेशन में पैवेलियन एंड से गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए। इस दौरान अश्विन ने पैवेलियन छोर से गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले पांच ओवर की गेंदबाजी पैवेलियन छोर से की, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। 

तेज गेंदबाजों के हाथ लगी निराशा
इसी बीच जब उन्होंने दूसरे सेशन में छोर बदला तो विकेटों की झड़ी लगा दी। अश्विन ने छोर बदलते ही अपने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल किए। बाद में उसी छोर से फेंके ओवरों में भी उन्होंने अंत के दो अन्य बल्लेबाजों को आउट किया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने इसी छोर से पांच विकेट, रविंद्र जड़ेजा पैवेलियन छोर से एक विकेट हासिल किया। संवाद टेस्ट सीरिज के फाइनल मुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लगी। इस दौरान न तो भारतीय टीम और न ही इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज कोई विकेट हासिल कर सके। भारतीय टीम को पहले दिन 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने दिलाए, जबकि इंग्लैंड की टीम को भी एकमात्र हासिल हुआ विकेट स्पिन गेंदबाज बशीर के नाम दर्ज है।

रन जॉनी बेयरस्टो ने पूरे किए 
कॅरिअर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे जॉनी बेयरस्टो ने मैदान में उतरते ही घातक बल्लेबाजी की। उन्होंने 18 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन की पारी खेली।   इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट कॅरिअर के छह हजार रन भी पूरे किए। जॉनी बेयरस्टो को कुलदीप यादव ने विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवा कर पैवेलियन भेजा। जॉनी बेयरस्टो ने छक्के के साथ 6000 रन पूरे किए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post देव ध्वनियों से सरावोर माहौल में निकाली छोटी जलेब, बाबा भूतनाथ को दिया न्योता
Next post कॉटन कैंडी में मिला खतरनाक केमिकल, सैंपल रिपोर्ट में खुलासा
Close