प्रदेश सरकार हिमाचल को विकास के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने के लिए प्रत्यनशील – संजय अवस्थी

Read Time:3 Minute, 43 Second

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार नई सोच और नई ऊर्जा के साथ हिमाचल प्रदेश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर स्थापित करने के लिए सतत कार्यशील है। संजय अवस्थी गत दिवस अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगू में नवयुवक जनसुधार सभा मांगू तथा कुरगण लेंड लूजर सोसायटी द्वारा आयोजित देव जातर में सम्मिलित होने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस अवसर पर कुरगण प्रकाश (मंडोढ) देवता के जन्मोत्सव पर सभी को बधाई दी। उन्होंने देव जातर में उपस्थित मंडोढ देवता दाड़ला-डवारू, कराड़ा, कोलका एवं मांगू के समक्ष शीश नवाया और समूचे क्षेत्र एवं प्रदेशवासियों की समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की।

संजय अवस्थी ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि अपनी देव परम्पराओं के विषय में युवा पीढ़ी को अवगत करवाएं ताकि भावी पीढ़ियां देव संस्कृति से सदैव जुड़ी रहें। उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और युवाओं की असीमित ऊर्जा को सकारात्मक कार्य में लगाने का आह्वान भी किया।  मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम से प्रदेशवासियों को सुशासन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने पहले ही बजट में 13 नई योजनाएं आरम्भ करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि यह योजनाएं जहां विकास के मार्ग को प्रशस्त करेंगी वहीं लक्षित वर्गों को समयबद्ध लाभ प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि वायदे के अनुरूप पहले वर्ष में ही प्रदेश सरकार ने सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में 90 हजार रोज़गार के अवसर सृजित करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य बनाने की दिशा में कार्य आरम्भ कर दिया गया है।

संजय अवस्थी ने कहा कि हरित ऊर्जा राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए प्रथम चरण में 06 ग्रीन काॅरीडोर (हरित गलियारा) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इनमें परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-देहरा-अम्ब-मुबारकपुर-संसारपुर-नूरपुर, पांवटा साहिब-नाहन-सोलन-शिमला, परवाणू-सोलन-शिमला-रामपुर-रिकांगपिओ-ताबो-काज़ा-लोसर सहित शिमला-बिलासपुर-हमीरपुर-कांगड़ा-नूरपुर-बनीखेत-चम्बा हरित गलियारों से सोलन ज़िला भी लाभान्वित होगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न केवल सभी गारंटियों को पूरा करेगी अपितु आमजन को लाभान्वित करने के लिए वायदों से आगे बढ़कर कार्य करेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने बच्चे को किया लिप किस, विवाद होने पर मांगी माफी
Next post डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बद्दी में प्रदेश की प्रथम दवा परीक्षण प्रयोगशाला का कार्य एक माह में पूरा करने के दिए निर्देश
Close