विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Read Time:1 Minute, 28 Second

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता में वंशिका,ईशा, रिया द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति देकर विद्यार्थियों को नशे के सेवन से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया

चित्रकला प्रतियोगिता में माही राणा तथा अन्य विद्यार्थियों ने नशे से बचाव एवं उनके दुष्परिणामों का सुंदर चित्रण चित्रित किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य कमल शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तंबाकू के सेवन तथा उससे बचाव हेतु विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती है।

ताकि विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करवाया जा सके। इन गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में कार्यरत कला अध्यापक कुलदीप सिंह की देखरेख में संपन्न किया गया। इस दिन निर्जला एकादशी पर विद्यालय में छबील का आयोजन भी किया गया।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों को पुलिस विभाग ने दी अहम जानकारी
Next post राज्य स्तरीय शूलिनी मेला के लिए 10 जून तक करें आवेदन
Close