ज़िला के लगभग 150 स्थानों पर होगा योग दिवस का आयोजन

Read Time:3 Minute, 3 Second

इस वर्ष ज़िला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोलन स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन 21 जून, 2023 को होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अजय यादव ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश, प्रदेश, ज़िला और उपमंडल स्तर पर मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘हर घर आंगन योग’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि 21 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में प्रातः 7 बजे से प्रातः 8 बजे तक विभिन्न योगिक क्रियाएं एवं व्यायाम कर सभी को स्वस्थ रहने का मंत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति को आजीवन निरोग रखने का साधन है। पूरे विश्व को योग भारतवर्ष की देन है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन का यह प्रयास है कि ज़िलावासियों को योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया जाए।

अजय यादव ने योग दिवस के सफल आयोजन के संबंध में आयुष विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उचित दिशा-निर्देश जारी दिए। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा 21 जून को ज़िला के लगभग 150 स्थानों पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। अजय यादव ने आमजन से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में योग गतिविधियों में भाग लें।

ज़िला आयुष अधिकारी डाॅ. प्रवीन शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल, पुलिस उप अधीक्षक सोलन अनिल धौल्टा, उप निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. जगदीश नेगी, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन कप्रधानाचार्य डाॅ. शिव कुमार, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post संस्कृति का संरक्षण पर्यटन क्षेत्र के विकास का आधार – संजय अवस्थी
Next post युवाओं को नशे से दूर रखने में खेल प्रतियोगिताएं अहम – अनिरुद्ध सिंह
Close